डोबरा चांटी पुल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, मृतक महिला की नहीं हो पाई अभी पहचान
डोबरा चांटी पुल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, मृतक महिला की नहीं हो पाई अभी पहचान
टिहरी – नई टिहरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डोबरा चांटी पुल से एक महिला ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक महिला की फोटो आसपास के सभी थाना क्षेत्र में सर्कुलेट करके पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। महिला के डोबरा चांटी पुल से कूद कर आत्महत्या करने की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। महिला ने इस प्रकार का आत्मघाती कदम क्यों उठाया है। पुलिस इसकी भी जांच करेगी। फिलहाल पुलिस का फोकस महिला की पहचान करने पर लगा हुआ है। कोटी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि डोबरा चांटी पुल के आसपास लोगों से पूछताछ की गई है। लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने सीसीटीवी में दिखाई दे रही महिला की पहचान करने के लिए लोगों से सहयोग मांगा है। महिला की पहचान करने वाले व्यक्ति को नई टिहरी कोतवाली, कोटी और झील पुलिस चौकी को जानकारी देने की अपील की है।