uttarakhand

ध्यान साधना शिविर: ईश्वर के प्रति सच्चे भाव और प्रेम से ध्यान लगाने से जीवन होता सफल- संत लवदास महाराज 

ध्यान साधना शिविर: ईश्वर के प्रति सच्चे भाव और प्रेम से ध्यान लगाने से जीवन होता सफल- संत लवदास महाराज 
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- यमुना आश्रम बागी लुधेरा नैनबाग में दो दिवसीय ध्यान साधना शिविर प्रातः 7 बजे से पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत लवदास महाराज के सानिध्य में आरम्भ हुआ। शिविर में दूर दराज क्षेत्र जनपद टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी व देहरादून से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो कर जीवन को सफल बनाने के लिए ध्यान शिविर में आये।

 

यमुना आश्रम बागी लुधेरा नैनबाग में आयोजित शिविर में ध्यान साधना के माध्यम से परमात्मा से जुड़कर अपने जीवन को धन्य व सफल बनाने के साथ-साथ मन में शांति का संचार होता है।
दोपहर बाद प्रवचन करते हुए राष्ट्रीय पूज्य गुरुदेव संत लवदास महाराज ने कहा कि कुछ समय निकालकर ईश्वर के प्रति सच्चे भाव व प्रेम से ध्यान लगाने से जीवन सफल होने के साथ जीवन उन्नति की ओर अग्रसर होता है।
उन्होंने कहा कि यदि मनुष्य अंहाकार  चतुराई व अभिमान को त्याग कर परमात्मा के मार्ग पर चलना चाहिए। हर व्यक्ति को अपने में श्रद्धा,आचरण, सदाचार व अनुशासन जीवन में होने चाहिए। कहा कि छल, कपट, लोभ को छोड़कर भक्ति के मार्ग से सदैव उन्नति ही होती है।
इस मौके पर आचार्य कपिल सेमवाल, रोहित मिश्रा, समिति के अध्यक्ष गंभीर सिंह रावत,सचिव मोहन थपलियाल, राजेश कैन्तुरा,  प्रमिला चौहान,मोहन निराला,सुरेंद्र सेमवाल , अनिल कैन्तुरा, प्रतिमा सजवाण, तिब्बो  देवी, इंद्रा, जया देवी, सोनी अनन्ता ,सुधा चौधरी, सूरत सिंह, सागर तोमर, जितेंद्र तोमर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *