uttarakhand

राइंका नैनबाग में विकासखंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन

राइंका नैनबाग में विकासखंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन
  
नैनबाग (शिवांश कुंवर)-  सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग में आज विकासखंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया, जिसमें संपूर्ण विकासखंड के विद्यालयों के बाल वैज्ञानिकों द्वारा विज्ञान के नए-नए प्रयोगों के माध्यम से मॉड्यूल तैयार किए गए थे। साथ ही विज्ञान ड्रामा एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मान राम अवतार ने छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक सोच विकसित करने की बात कही मुख्यातिथि धीरेंद्र सिंह पंवार विज्ञान समन्वय  कमलेश सकलानी एवं अनेक अध्यापकों सहित छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य एवं स्थलीय संयोजक डॉ० चंद्रशेखर नौटियाल ने उपस्थित समस्त प्रतिभागियों एवं अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर चमन लाल वर्मा, मनोरमा मनवाल, हसमुद्दीन अंसारी, मनोज नेगी, कैलाश सिंह रावत, विपिन सकलानी, रीना, मोनिका,यशवीर रावत, शक्ति प्रसाद सेमवाल,सूर्य प्रकाश डिमरी,प्रमिला चौहान,सुमन, गीता ठाकुर, मदन मोहन सेमवाल, राय सिंह रावत, महावीर सिंह चौहान,वीर सिंह,योगेंद्र लाल,अरविंद सिंह हनुमंती, अतुल नौटियाल, कुलबीर सिंह रावत, दिनेश तोमर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *