DEHRADUNpoliticsuttarakhand

टिहरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार का प्रचार प्रसार जोरों शोरों से जारी 

टिहरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार का प्रचार प्रसार जोरों शोरों से जारी 

सहसपुर – टिहरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार का प्रचार प्रसार जोरों शोरों से जारी है। आज बॉबी पंवार ने सहसपुर विधान सभा के साईं लोक कॉलोनी, झिंवरहेड़ी , भुड्डी ,गणेशपुर, रतनपुर, मल्हान, नया गांव कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में लोगों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की है। बॉबी पंवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड को बचाने, भ्रष्टाचार, जल- जंगल- जमीन के संरक्षण, युवाओं के सुरक्षित भविष्य, रोजगार, पलायन और बहन- बेटियों की अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं। जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है। हम इस लड़ाई को अवश्य ही जीत रहे हैं।

 

 

इस अवसर पर पूर्व सैनिक महावीर सिंह राणा, जगमोहन सिंह, राहुल नैनवाल, गजेंद्र, वीरेंद्र, गोपाल, भरत सिंह, शैलेंद्र दानू, सरिता नेगी सहित कई समर्थक उपस्थित थे। बॉबी पंवार को समर्थन देने आज कई महिलाएं नेशविला रोड पर उनके चुनावी कार्यालय भी पहुंची जिनमें सेवानिवृत शिक्षिका एवं समाजेवी उत्तरा पंत बहुगुणा, केंद्रीय महामंत्री मीनाक्षी घिल्डियाल, नैना लखेड़ा, उषा रमोला, सरोज रावत शामिल रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *