निकाय चुनाव और 31st को लेकर शांति और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने की बैठक, दिए सख्त निर्देश
निकाय चुनाव और 31st को लेकर शांति और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट ने की बैठक, दिए सख्त निर्देश
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी मदन सिंह बिष्ट ने थाना कोतवाली उत्तरकाशी में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को नववर्ष 2025 के आगमन व 31st के दृष्टिगत सभी को कानून और शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश दिये गये। नगर निकाय चुनाव-2024 को पारदर्शी तथा शान्ति प्रिय ढंग सम्पन्न करवाने के परिपेक्ष्य मे बताया गया कि नगर निकाय चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता लागू है, चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बनाई गई कार्य योजना के अनुरूप संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बुथों पर प्रभावी निगरानी, सघन चेकिंग, अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों/शरारती तत्वों के खिलाफ गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही बढ़ाने के साथ मतदान स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था बनाने के समुचित निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त वर्तमान में प्रचलित नशा मुक्ति अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाने के सम्बन्ध में नशे के कारोबारियों की धरपकड़ तथा नशे के विरुद्ध व्यापक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम करने के निर्देश दिये गये।मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, व0उ0नि0 दिल मोहन बिष्ट सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।