मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान जारी
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान जारी
देहरादून- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान जारी है। वीसी वंशीधर तिवारी के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने देहरादून के दो स्थानों पर सीलिंग और 4 स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। एई अभिषेक भारद्वाज, जेई मनवीर पंवार, जेई पीएमयू संजय जगूड़ी, सुपरवाइजर अमरलाल की मौजूदगी में हरिद्वार बाईपास रोड पर शहवाज द्वारा बनाई जा रही अवैध दुकानों को सील कर दिया। वहीं आजाद कॉलोनी में सलीम के बिना मानचित्र स्वीकृत के दुकान निर्माण कार्य को सील कर दिया। वहीं सेंट्रल हॉप टाउन सेलाकुई, जस्सोवाला में रोशन नेगी के अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। एई प्रमोद मेहरा, जेई प्रिंस, शैलेंद्र शाह और सुपरवाइजर प्यारे लाल की उपस्थिति में डोईवाला में चिराग यादव और अशोक पाल के अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अवैध निर्माणकर्ताओं और अवैध प्लॉटिंग करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी। जनपद देहरादून में अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माण या अवैध प्लाटिंग छोटी हो या बड़ी इस पर प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा। कहा कि अवैध निर्माण और अवैध प्लॉटिंग पर प्राधिकरण सख्त निगरानी रख रहा है। अवैध निर्माण या अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिलने पर प्राधिकरण कड़ी कार्रवाई कर रहा है। वीसी वंशीधर ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह प्राधिकरण से निर्माण कार्य को लेकर नक्शा स्वीकृत कराकर ही नक्शे के अनुसार ही निर्माण कार्य करें।