युवती ने गंगनहर में लगाई छलांग, युवकों ने बचाया
युवती ने गंगनहर में लगाई छलांग, युवकों ने बचाया
धनौरी (श्रवण गिरी)- धनौरी में एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से अचानक गंग नहर में छलांग लगा दी। युवती को डूबता देख आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने गंगनहर में छलांग लगाकर बामुश्किल युवती को नहर से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती से बात करने का प्रयास किया तो वह बोल नहीं पाई जिसके बाद उसे धनौरी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार युवती को उसके पिता ने घर पर किसी बात पर डांट दिया था जिसके बाद गुस्साई युवती अपनी जान देने के लिए गंग नहर में छलांग लगा दी। धनौरी चौकी प्रभारी मनोज सिरोला ने बताया कि धनौरी निवासी एक युवती की गंग नहर में छलांग लगाने की सूचना मिली थी, जिसको सहकुशल गंग नहर से बाहर निकाल निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।