रेस्टोरेंट के वाशरूम में कैमरा लगाकर महिलाओं की आपत्तिजनक क्लिप बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार
रेस्टोरेंट के वाशरूम में कैमरा लगाकर महिलाओं की आपत्तिजनक क्लिप बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
देहरादून- राजधानी देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चकराता रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के वॉशरूम में मोबाइल छुपा कर महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाई जा रही थी। एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने रेस्टोरेंट के हाउसकीपर को गिरफ्तार किया है। जिसने मोबाइल से महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाने का जुर्म कबूल किया है। मामले का खुलासा एसएसपी अजय सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि चकराता रोड स्थित रेस्टोरेंट में बीते रोज कुछ महिलाएं गई। जहां उन्हें वॉशरूम में मोबाइल लगा हुआ दिखाई दिया। जिसकी शिकायत रेस्टोरेंट संचालक से की गई। जब तक संचालक वॉशरूम पहुंचा तब तक मोबाइल वॉशरूम से गायब हो गया। लेकिन शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और रेस्टोरेंट के हाउसकीपर को शक होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने वॉशरूम में मोबाइल छिपकर महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाने का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जिसके पहचान विनोद निवासी धनबाद के रूप में हुई है।