स्कूल में हंगामा कर माहौल खराब करने वाले युवकों को पुलिस ने दबोचा, चार नाबालिग समेत आठ युवक गिरफ्तार
धनौरी (श्रवण गिरी)- स्कूल में हंगामा कर माहौल खराब करने वाले युवकों को पुलिस ने दबोचा। पुलिस ने चार नाबालिग समेत आठ युवकों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनौरी पुलिस को नेशनल इंटर कॉलेज धनौरी के प्रधानाचार्य ने धनौरी पुलिस चौकी पर सूचना दी गई कि स्कूल में कुछ युवकों द्वारा स्कूल में घुसकर हंगामा और अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर माहौल खराब कर रहे हैं। विद्या के मंदिर में इस प्रकार हंगामा व छात्रों और शिक्षकों से अभद्रता की घटना को गंभीरता से लेते हुए धनौरी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज अवलोकन कर युवकों को चिन्हित कर धरपकड़ करते हुए 8 युवकों को गिरफ्तार किया। युवकों की 2 मोटर साइकिल के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के चलते मोटर वाहन अधिनियम में सीज की गई। गिरफ्तार किए आरोपियों में अशोक कुमार, सागर, रुमन, शिवम और (शेष 4 बाल अपचारी) शामिल रहे हैं।