शराब तस्करों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
शराब तस्करों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
मुनिकीरेती- शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुनिकीरेती थाना पुलिस एक के बाद एक शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। आज भी पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने चार पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा है।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि लोकसभा चुनाव की दृष्टि से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को खबरी ने सूचना दी कि एक युवक नुक्कड़ पर शराब चोरी छुपे बेच रहा है। शिकायत पर पुलिस ने नुक्कड़ पर छापेमारी की तो एक युवक को पुलिस ने शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि धर्मेंद्र मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है। जो ऋषिकेश में किराए का कमरा लेकर रहता है। इंस्पेक्टर ने बताया कि बीते दो दिनों में चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।