अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, ड्राइवर की मौत
अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, ड्राइवर की मौत
देवप्रयाग- ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सब्जी लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घटना में वाहन चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार एक नाबालिग ने कूद कर अपनी जान बचा ली। घटना देवप्रयाग थाना क्षेत्र में हुई है।
देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर साकनिधार के निकट सब्जी से भरा एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर 16 वर्षीय आयुष मिला। जिसने बताया कि जो पिकअप वाहन खाई में गिरी है उसे 23 वर्षीय अभिषेक रावत चला रहा था। जिसे अचानक नींद की झपकी आई और पिकअप वाहन खाई में गिर गया। वह भी पिकअप वाहन में सवार था। उसने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। आयुष सकुशल अपने घर चला गया है।