पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में चुनाव प्रचार लगातार जारी
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में चुनाव प्रचार लगातार जारी
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के चुनाव प्रचार में लगातार जनसम्पर्क कर अपने समर्थकों और क्षेत्रीय लोगों को भाजपा शामिल कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
उन्होंने बरसाली क्षेत्र के बढ़ेथी, गेंवला, पंजियाला, जुगुल्डी, बौन और चिणाखोली में जनसम्पर्क कर भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील की। ग्रामीण जनता ने भी उनका स्वागत कर भाजपा मे सम्मिलित होने के उनके निर्णय का समर्थन किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान हर गांव से कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके सानिध्य मे भाजपा मे विधिवत सम्मिलित हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड राज्य के प्रति विशेष लगाव और विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता के रूप मे स्थापित उनकी मजबूत छवि और सीएम धामी के युवा नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों और आम नागरिक की सहूलियतों के निमित्त बन रही नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए “अबकी बार चार सो पार” के नारे के संकल्प के साथ भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करें।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, निवर्तमान सभाषद देवराज बिष्ट, विजय उनियाल, राजकेंद्र थनवान, अम्बीर नेगी, पीताम्बर पंवार, धर्मेंद्र रावत आदि साथ रहे।