लोकसभा चुनाव- नैनबाग में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, युवा मतदाताओं में दिखा जोश
लोकसभा चुनाव- नैनबाग में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, युवा मतदाताओं में दिखा जोश
नैनबाग (राजीव डोभाल)- उत्तराखंड के 5 सीटों पर आज प्रथम चरण में मतदान हो रहे हैं लोकतंत्र के इस पर में हर कोई बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहा है। मतदान करने के लिए लोग सुबह से लाईनों में लगे हुए थे। मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दी।
टिहरी जिले के धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ मतदाताओं को ज्यादा देर तक खड़ा ना होना पड़े। इसके लिए मतदान केंद्र में बेहतरीन सुविधा व जलपान की व्यवस्था रखी गई थी। आदर्श मतदान बूथ को सुविधाओं के साथ आकर्षक ढंग से सजाया गया। 18 वर्ष के पहली बार युवा मतदाताओं को सम्मान करने के साथ-साथ जागरूक करने का काम भी किया गया। युवाओं द्वारा अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया है। पहली बार युवा मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर खुशी जाहिर करते हुए प्राची तोमर का कहना है कि हमारे द्वारा पहली बार अपने मत का प्रयोग किया जा रहा है लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक-एक वोट की आवश्यकता होती है। सभी लोग अपने मत का प्रयोग करते हुए अपना प्रदेश व देश के विकास के लिए एक अच्छी सरकार का चयन अपने मत के अधिकार प्रयोग से किया जा सकता है। जब-जब चुनाव में मतदान प्रतिशत बड़ा है। तो देश व प्रदेश को एक मजबूत सरकार मिली है।
आदर्श मतदान केंद्र नैनबाग में तथा जौनपुर क्षेत्र में युवा व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग किया है ।
आदर्श मतदान केंद्र नैनबाग में तथा जौनपुर क्षेत्र में युवा व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग किया है ।