पीने के पानी की समस्या से जनता परेशान, विभाग नहीं ले रहा कोई सुध
पीने के पानी की समस्या से जनता परेशान, विभाग नहीं ले रहा कोई सुध
वीरेंद्र नेगी की रिपोर्ट
उत्तरकाशी जिले के विकासखंड डुंडा से महज दो किलोमीटर की दूरी पर अस्तल गांव में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप्प हो रखी हैं। ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान है। वहीं विभाग ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहा है। गंगा से पानी लाने को ग्रामीण मजबूर हो रखे हैं।
पिछले कई दिनों से उत्तरकाशी जिले के कई ग्रामीण क्षेत्र पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र मे आम जनता के साथ साथ घरेलू जानवरों के लिए भी पानी की समस्या हो रही हैं।
संबंधित अधिकारियों से पानी कि किल्लत की जानकारी लेने पर अधिकारियों का कहना है कि जल श्रोत मे पानी का फ़ोर्स कम होने से यह समस्या हो रही हैं। दूसरी ओर चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। ये समस्या ऐसे ही चलती रही तो आमजनता के साथ साथ श्रद्धालुओं को भी इस समस्या से जूझना पड़ सकता हैं।