नैनबाग के सरतली में ध्याणीयों ने किया भद्राज देवता व माँ भद्रकाली को चांदी का छत्र भेंट
नैनबाग के सरतली में ध्याणीयों ने किया भद्राज देवता व माँ भद्रकाली को चांदी का छत्र भेंट
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- टिहरी गढ़वाल के ग्राम सरतली में भद्राज देवता मंदिर का नवनिर्माण किया गया। तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना के साथ रात्रि जागरण किया गया, जिसमें की पूरी रात भक्त जनों ने भजनों का आनंद लिया। अगले दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। नवनिर्माण भद्राज मंदिर में ध्याणीयों ने चांदी का छत्र भेंट कर सुख समृद्धि की कामना की। ध्याणीयों के इस भाव की प्रशंसा समस्त ग्राम वासियों ने की और उनका धन्यवाद ज्ञापित करके सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान आनंद सिंह तोमर, दर्शन सिंह तोमर, राम पाल पंवार, ज्ञान सिंह पंवार, वीरेंद्र पंवार, सागर तोमर, अजीत, अनिल, कमल,राजपाल आदि समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।