यात्रा में किसी भी श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी- एसपी उत्तरकाशी
यात्रा में किसी भी श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी– एसपी उत्तरकाशी
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से ही लगातार धाम पर अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। SP उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि कपाट खुलते ही पहले दो-तीन दिन के अंदर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में अप्रत्याशित संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे।
यातायात दबाव बढ़ने से थोड़ी-बहुत जाम की स्थिति पैदा हुई है। बड़ी बसों से भी संकरे मार्गों पर यातायात में दिक्कतें आई है। उत्तरकाशी पुलिस आज शाम तक ट्रैफिक को पूरी तरह से नियंत्रित कर यातायात को सुचारू देगी।
उत्तरकाशी SP अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आज सुबह उत्तरकाशी से 600-700 वाहनों को गंगोत्री के लिए भेजा गया है. जो जल्दी ही दिन तक धाम पर दर्शन के लिए पहुंच जाएंगे। आने वाले समय में यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जायेगा, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी उत्पन्न नहीं होगी।