विदेशी पर्यटक गंगा में डूबा, पुलिस और SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
विदेशी पर्यटक गंगा में डूबा, पुलिस और SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
ऋषिकेश – मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वामीनारायण घाट पर नहाने पहुंचे एक एनआरआई गंगा में बह गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोनों टीम संयुक्त रूप से गंगा में एक साथ ऑपरेशन चला रही है। फिलहाल एनआरआई का कुछ पता नहीं चला है। मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि कुछ दिनों पहले 59 वर्षीय एनआरआई प्रगनेश लंदन से अपनी पत्नी पिनाकी और पुत्र आनंद के साथ भारत आए। वह मुनिकीरेती के स्वामीनारायण आश्रम में रुके हुए थे। आज सुबह प्रगनेश अपनी पत्नी और बेटे के साथ स्वामीनारायण गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे। नहाने के दौरान प्रगनेश अचानक गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए। पत्नी और बेटे ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और प्रगनेश की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। फिलहाल प्रगनेश का गंगा में कुछ पता नहीं चला है। सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। घटना के बाद से पत्नी और बेटे का रो रो कर बुरा हाल है।