गंगोत्री NH पर वाहन सड़क दुर्घटना, चालक सहित 04 लोग घायल
गंगोत्री NH पर वाहन सड़क दुर्घटना, चालक सहित 04 लोग घायल
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान सुक्की टॉप के पास एक यूटिलिटी वाहन(A/F) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में चालक सहित कुल 04 लोग सवार थे, जिनमें एक गंभीर घायल, एक घायल और दो को सामान्य चोटें आई हैं।
थानाध्यक्ष हर्षिल उमेश नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर है, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।