uttarakhand

रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े में 10 टूर ऑपरेटर पर मुकदमा, गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग शहरों में रवाना हुई टीम 

रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़े में 10 टूर ऑपरेटर पर मुकदमा, गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग शहरों में रवाना हुई टीम 

चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से फर्जीवाड़ा करने वाले टूर ऑपरेटर की संख्या लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। एक ही दिन में ऋषिकेश में अलग-अलग स्टेट के 123 श्रद्धालुओं के साथ रकम ऐंठ कर रजिस्ट्रेशन का फर्जीवाड़ा किया गया है। ऋषिकेश में चेकिंग के दौरान यह मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर टूर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसएसपी ने श्रद्धालुओं से रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीओ संदीप नेगी और कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट की टीम बाईपास मार्ग पर लगातार चार धाम यात्रा पर आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है। चेकिंग में पुलिस ने महाराष्ट्र कर्नाटक उत्तर प्रदेश गुजरात बिहार के 123 श्रद्धालुओं को फर्जी रजिस्ट्रेशन के साथ पकड़ा है। श्रद्धालुओं ने पुलिस को बताया कि उन्होंने हरिद्वार ऋषिकेश हैदराबाद महाराष्ट्र और गूगल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अप्लाई किया था। जिसके ऐवज में उन्होंने अच्छी खासी रकम भी टूर ऑपरेटर को दी है। एसएससी ने बताया कि शिकायत पर सभी टूर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर टूर ऑपरेटर की गिरफ्तारी के लिए संबंधित शहरों में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *