ड्रोन से रखी जा रही है ट्रैफिक पर नजर
ड्रोन से रखी जा रही है ट्रैफिक पर नजर
मसूरी- पर्यटन सीजन और यात्रा सीजन इन दिनों चरम पर है। सैकड़ों की संख्या में यात्री और पर्यटक मसूरी की ओर रुख कर रहे हैं। जिसको देखते हुए यातायात को नियंत्रित करने के लिए सीओ ट्रैफिक अनुज आर्य यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रयास में जुटे हुए है। वहीं सालों की तरह इस साल भी जाम की स्थिति कम ही देखने को मिल रही है और ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है। वहीं ड्रोन से यातायात पर नजर रखी जा रही है। साथ ही नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान भी किया जा रहा है। मसूरी के ऐतिहासिक लंढौर बाजार से लेकर चार दुकान लाल टिब्बा क्षेत्र में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालांकि यहां पर एक मार्गीय यातायात की व्यवस्था की गई है लेकिन अत्यधिक भीड़ होने के कारण इस मार्ग पर अक्सर जाम लग जाता है वहीं लंढौर बाजार में सड़कों के किनारे खड़े वाहनों के कारण भी जाम लग जाता है।
सीओ ट्रैफिक अनुज आर्य ने बताया कि यातायात को सुचारू करने के लिए ड्रोन से नजर रखी जा रही है साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों की चलन भी किया जा रहे हैं उन्होंने बताया की यात्रा सीजन और पर्यटक सीजन में सैकड़ों की संख्या में वहां मसूरी और गंगोत्री यमुनोत्री की ओर जाते हैं और इस वर्ष कहीं पर भी जाम लगने की शिकायत नहीं मिली है। लंढौर बाजार के व्यापारी उपेंद्र पंवार ने बताया कि बाजार में सार्वजनिक पार्किंग भी है लेकिन उसके बावजूद भी लोग सड़कों पर स्कूटर मोटरसाइकिल पार्क किए जाते हैं इसके लिए सभी को बाजार हित में कार्य करना होगा और यहां पर पर्यटक आए इसके लिए भी व्यवस्था बनानी होगी।