uttarakhand

सीएससी सेंटर और टेलर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख 

सीएससी सेंटर और टेलर की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख 
 
नैनबाग (राजीव डोभाल )- जौनपुर मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में सीएससी सेंटर में आग लगने के कारण सीएससी सेंटर के अंदर कंप्यूटर लैपटॉप फोटो स्टेट मशीन स्कैनर सहित जरूरी पत्रावलियां जलकर खाक हो गई।

व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पवार ने बताया कि प्रमोद चमोली सुबह जब अपनी सीएससी सेंटर पहुंचे तो साफ सफाई करने के बाद शटर बंद कर कुछ देर के लिए कहीं बाहर चले गए। तभी कुछ देर बाद आसपास के लोगों को दुकान के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया इसकी सूचना लोगों के द्वारा सीएससी केंद्र संचालक प्रमोद चमोली को दी गई। इसी बीच बाजार के आसपास के व्यापारी व लोग इकट्ठा हो गए हैं। प्रमोद चमोली के द्वारा जैसी दुकान का शटर खोला गया तो देखा अंदर आग काफी फैल चुकी थी। आग की चपेट में बगल में टेलर की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि शासन प्रशासन को अवगत कराया गया है तथा पीड़ित को उचित मुआवजे की मांग की गई है।

थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना सुबह 7:00 बजे की है पुलिस को बाजार स्थित सीएससी सेंटर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस व व्यापारियों के द्वारा  आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रथम दृष्टि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *