आग से धधक रहे हैं उत्तरकाशी के जंगल, आग बुझाने में जुटी टीमें
आग से धधक रहे हैं उत्तरकाशी के जंगल, आग बुझाने में जुटी टीमें
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–रात्रि के समय उत्तरकाशी जिला और मुख्यालय के समीप वनो मे भयंकर आग का प्रकोप देखने को मिला. जंहा एक तरफ यात्रा चरम पर है साथ ही गर्मी से भी कोई निजात नहीं मिल पा रही है। उसके उलट कल रात्रि को मुख्यालय व् उसके आस पास के जंगलो मे अग्नि वर्षा देखने को मिली. जिसमे राडी टॉप से लेकर अन्य जगहों पर उत्तरकाशी के जंगलो मे आग का प्रकोप देखने को मिला।
बात करे तो कल मुख्यालय के समीप जिनते भी गाँव व् कस्बे दिख रहे थे उनके सामने वनो मे आग का प्रकोप देखने को मिला, जिसमे मातली, बंदरकोट, चोरंगी व् मुख्यालय के समीप गुफियारा व् अन्य जगहों मे इसका काफी असर देखने को मिला. जंहा बढ़ती आग को देखकर जनता काफी चिंतित दिखी।
आग को नियंत्रण करने के लिए क्यूटीआर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, वन विभाग कि टीमों ने जल्द कार्यवाही करते हुए काफी हद तक आग को कस्बे मे आने से रोका।