नैनबाग में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर झूम उठे श्रद्धालु
नैनबाग में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर झूम उठे श्रद्धालु
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- नैनबाग में सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस जन्माष्टमी के अवसर पर कथावाचक संत लवदास महाराज ने श्रीकृष्ण के अवतार की कथा का मनोहारी वर्णन किया।
श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर लावदास महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की अवतार की कथा का मनोहारी वर्णन करते हुए कहा की भगवान के धरती पर आने का क्या कारण है। जब पृथ्वी लोक पर पाप बढ़ जाते हैं तब भगवान धर्म और धरती की रक्षा के लिए अवतरित होते हैं। वह हमारे जीवन वल्लभ हैं हमारे प्राण हैं। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे ही श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग आया तो पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया पूरे पंडाल में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों की गूंज रही। गाजे-बाजे की धुन पर श्रद्धालु झूम झूम कर नाचने लगे। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर पूरे पंडाल में महिलाएं बच्चे और बूढ़े सभी श्रद्धालु द्वारा नाच गाकर और पुष्प वर्षा कर धूमधाम के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया।