संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी
ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जाटव बस्ती में रहने वाले एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल फांसी लगाने की वजह का पता नहीं चला है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश की ओर से पुलिस को सूचना मिली कि जाटव बस्ती निवासी 38 वर्षीय संदीप को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां परिजनों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि संदीप ने देर रात अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा तोड़कर देखा तो संदीप फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। आनन फानन में उन्होंने रस्सी काटकर संदीप को नीचे उतरा और अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से भी पूछताछ जारी है। संदीप ने फांसी क्यों लगाई है। अभी इस वजह का पता नहीं चला है।