ट्रेन में मिले महिला के कटे हाथ पैर, योग नगरी स्टेशन पर मची सनसनी
ट्रेन में मिले महिला के कटे हाथ पैर, योग नगरी स्टेशन पर मची सनसनी
ऋषिकेश- योग नगरी रेलवे स्टेशन पर उज्जैन एक्सप्रेस की बोगी में एक महिला के कटे हाथ पर प्लास्टिक के बैग में बंद मिलने से सनसनी फैल गई। जीआरपी की टीम ने महिला के कटे अंगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के हाथ पर गुजराती में एक नाम लिखा हुआ दिखाई दिया है। जीआरपी ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।
जीआरपी ऋषिकेश के मुताबिक बीते रोज इंदौर से चलकर उज्जैन एक्सप्रेस ऋषिकेश योग नगरी स्टेशन पहुंची। एक्सप्रेस के एक कोच के बीच टॉयलेट के पास सफाई कर्मचारियों ने एक प्लास्टिक का कट्टा देखा। खोलने पर कट्टे के अंदर दो हाथ और पैर मिले। हाथ में चूड़ियां पहनी हुई दिखाई दी। जिससे अंदाजा लगाया कि यह हाथ पैर किसी महिला के हैं। हाथ पर गुजराती में मीरा बेन नाम भी लिखा हुआ दिखाई दिया। जानकारी करने पर पता चला कि 9 जून को इंदौर में एक पैसेंजर ट्रेन में महिला के दो टुकड़े भी बरामद हुए थे। जिसके हाथ और पर गायब थे। आशंका जताई जा रही है कि ऋषिकेश की ट्रेन में मिले यह हाथ पर उसी महिला के हो सकते हैं। ऋषिकेश और इंदौर की जीआरपी आपस में तालमेल से इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरि ने बताया कि हाथ पैर को एम्स की मोर्चरी में रखवाया है। डीएनए के नमूने भी सुरक्षित रखे जा रहे हैं।
जीआरपी ऋषिकेश के मुताबिक बीते रोज इंदौर से चलकर उज्जैन एक्सप्रेस ऋषिकेश योग नगरी स्टेशन पहुंची। एक्सप्रेस के एक कोच के बीच टॉयलेट के पास सफाई कर्मचारियों ने एक प्लास्टिक का कट्टा देखा। खोलने पर कट्टे के अंदर दो हाथ और पैर मिले। हाथ में चूड़ियां पहनी हुई दिखाई दी। जिससे अंदाजा लगाया कि यह हाथ पैर किसी महिला के हैं। हाथ पर गुजराती में मीरा बेन नाम भी लिखा हुआ दिखाई दिया। जानकारी करने पर पता चला कि 9 जून को इंदौर में एक पैसेंजर ट्रेन में महिला के दो टुकड़े भी बरामद हुए थे। जिसके हाथ और पर गायब थे। आशंका जताई जा रही है कि ऋषिकेश की ट्रेन में मिले यह हाथ पर उसी महिला के हो सकते हैं। ऋषिकेश और इंदौर की जीआरपी आपस में तालमेल से इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरि ने बताया कि हाथ पैर को एम्स की मोर्चरी में रखवाया है। डीएनए के नमूने भी सुरक्षित रखे जा रहे हैं।