गंगोत्री NH गंगनानी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी )- गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस कल रात्रि दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन महिला यात्रियों की मृत्यू हुई है और 26 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 12 लोगों सहित 05 अन्य घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भेजा गया है। जबकि सामान्य रूप से घायल 9 यात्री अभी जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती हैं।
उत्तरकाशी SP अर्पण यदुवंशी सहित प्रशासन के अनेक वरिष्ट अधिकारी देर रात तक जिला अस्पताल में मौजूद रहे और घायलों के उपचार व गंभीर घायलों के एम्स में शिफ्टिंग की कार्रवाई की निगरानी करते रहे।कल रात्रि लगभग 9.00 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस संख्या-यूके06-पीए1218 गंगोत्री धाम से वापस उत्तरकाशी की तरफ आते वक्त गंगानानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 15-20 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमों के साथ ही गंगनानी, भटवाड़ी, मनेरी व हर्षिल से मेडीकल टीमों एवं एंबुलेंस को मौके लिए रवाना किया गया। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व विभाग, आपदा प्रबन्धन क्यूआरटी, अग्निशमन दस्ता, होमगार्ड तथा पी.आर.डी. और बीआरओ की टीम ने मौके पर पहॅॅुंचकर स्थानीय लोगो के सहयोग से रेस्क्यू कार्य संपादित कर घायलों को निकाला।
SP अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार तिवारी, पर्यटन अधिकारी केके जोशी, खंड विकास अधिकारी भटवाड़ी अमित मंमगाई सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर रेस्क्यू अभियान का संचालन करवाया।
दुर्घटनाग्रस्त बस में चालक व परिचालक सहित कुल 29 यात्री (12 महिला, 15 पुरुष एवं 02 बालिका) सवार थे। दुर्घटनास्थल से रेस्क्यू किए गए घायलों को प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के पश्चात जिला चिकित्सालम उत्तरकाशी में लाया गया। जहां पर सामान्य रूप से घायल 9 यात्रियों का अभी भी उपचार चल रहा है और उनकी स्थित खतरे से बाहर बताई गई है जबकि कुल 17 यात्रियों को जिनमें से 12 गंभीर घायल एवं 05 सामान्य घायल बताए गए हैं, को रात्रि में ही एम्स ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया है।
भटवाड़ी, गंगनानी पुलिस चौकी प्रभारी हरिमोहन राय के नेतृत्व में जवानों द्वारा खाई मे गिरी बस मे जा कर यात्रियों के समानो को बाहर निकाला. मौके पर उपस्थित एसडीएम और तहसीलदार मौजूद रहे. साथ ही हेड कांस्टेबल अर्जुन, सिपाही नवनीत नौटियाल, होमगार्ड मनीष राणा,
होमगार्ड विवेक जोशी, होमगार्ड रमेश, होमगार्ड सतवीर, होमगार्ड आशुतोष, पीआरडी आशुतोष, पीआरडी सुनील चौहान, पीआरडी जयकांत,कान0 गजेंद्र, कान0 शीशपाल आदि द्वारा यात्रियों के जो यात्रा के समय उनके समान थे. उन्हें निकाला गया।