मानसून सीजन को लेकर एसपी अर्पण यदुवंशी ने की बैठक, सोनगाड में खुलेगी सीजनल पुलिस चौकी
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी) – आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। मानसून सीजन के दौरान सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यात्रा के सम्बन्ध में कार्ययोजना पर चर्चा-परिचर्चा की गयी। मीटिंग में मानसून सीजन को देखते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान सोनगाड के पास सीजनल पुलिस चौकी खोलने का निर्णय लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि बरसात के दौरान यात्रा के सुचारु व सुरक्षित संचालन हेतु संवेदनशील व भू-स्खलन प्रभावी जोन पर अतिरिक्त पुलिस बल बढ़ाया गया है, ऐसे स्थानों पर पुलिस ड्यूटी हमेशा उपलब्ध रहेगी, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनगाड, डबरानी, गंगनानी, सुनगर, धरासू आदि स्थान जबकि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जर्जर गाड, डाबरकोट, पालीगाड़, किसाला, ओरछा बैण्ड आदि स्थानों पर पुलिस ड्यूटी बढा दी है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों के लिये हर समय हेलमेट को अनिवार्य कर दिया गया है। रात्रि के समय पुलिस जवानों के लिये फ्लोरोसेंट जैकेट उपलब्ध करवाये जा रहें, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अंधे मोड व दुर्घटना प्रभावी क्षेत्र में रेडियम लाईट व स्टीगर लगाये जायेंगे। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से बरसात के दौरान यात्रा रूटों पर रात्रि में आवाजाही बंद रखी जायेगी।
मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, वाचक पुलिस अधीक्षक कोमल सिंह रावत आदि अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।