बड़कोट को पानी दो, पम्पिंग पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति दो की मांग ने पकड़ा जोर, मंत्री के प्रति जनता दिखी नाराज
बड़कोट को पानी दो, पम्पिंग पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति दो की मांग ने पकड़ा जोर, मंत्री के प्रति जनता दिखी नाराज
प्रभारी मंत्री राजगढ़ी मार्ग से नौगाँव लाखामण्डल की और निकल गए, जिससे आक्रोशित नगरवासियों ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग के मुख्य चौराहे पर सांकेतिक चक्काजाम कर सरकार से पेयजल पम्पिंग योजना की जल्द धनराशि स्वीकृति की मांग की है।
नगर वासियो ने जाम के दौरान सिर्फ बड़कोट को पानी दो और पेयजल पम्पिंग योजना के लिए धनराशि स्वीकृत करो के नारे बाजी के साथ प्रदर्शन किया।
आपको बताते चले कि नगरवासी 6 जून से तहसील परिसर में क्रमिक धरने पर बैठे हुए है।नगर पालिकावाशी भीषण पेयजल संकट से लम्बे समय से जूझ रहे है। सोमवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के माध्यम से आंदोलनकारी मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जल्द कार्यवाही की उम्मीद में चार घण्टे तक मुख्य चौराहा पर इंतजार करते रहे गए. लेकिन मंत्री अग्रवाल को राजगढ़ी,गडोली मोटर मार्ग से नौगाँव ले गए जिसके बाद आंदोलनकारी आक्रोशित होकर सड़क पर बैठ गए और सांकेतिक जाम लगाकर सरकार से जल्द पेयजल पम्पिंग योजना के लिए धनराशि स्वीकृति की मांग की।
आंदोलनकारी जनता व जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सरपंच अजय रावत,अब्बल चन्द कुमाई, बलबीर असवाल, नरोत्तम रतूड़ी,सत्य प्रसाद नौटियाल, ठकुरी देवी, सुनीता चौहान, ललिता भंडारी, ममता देवी, सुमन चौहान,संजय अग्रवाल,सोबन राणा, राजाराम जगूड़ी, दिनेश रावत,कामेश,सचिन ,पवन ,किशनपाल,राजेन्द्र रावत ,कपिल राणा,नीरज रावत, रोहन चौहान, मोहित, बृजमोहन, अंकित द्वारा धरना दिया गया।