बॉलीवुड को भाया नैनबाग का सेंदूल गांव, फिल्म अभिनेता एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन फिल्म continuity की शूटिंग करने पहुंचे सेंदूल गांव
बॉलीवुड को भाया नैनबाग का सेंदूल गांव, फिल्म अभिनेता एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन फिल्म continuity की शूटिंग करने पहुंचे सेंदूल गांव
सांसद रवि किशन ने पर्यटकों को सेंदूल गांव में आने को लेकर किया आमंत्रित
ग्राम प्रधान राजेंद्र चौहान के अथक प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान बना रहा सेंदूल गांव
नैनबाग (अमित नौटियाल)– उत्तराखंड की नैसर्गिक प्रकृति का दीदार करने के लिए पर्यटकों के साथ बॉलीवुड निर्देशक भी फिल्म शूटिंग करने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में कई बॉलीवुड फिल्मों का फिल्मांकन किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से फिल्म निर्देशकों की पहली पसंद उत्तराखंड बन गई है। वहीं नैनबाग के सेंदूल गांव ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाई है। गांव की खूबसूरत वादियां और पारंपरिक शैली से बने मकान पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
फिल्म अभिनेता एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन सेंदूल गांव में फिल्म continuity की शूटिंग करने के लिए पहुंचे जहां उनका प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद रवि किशन को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कहा कि उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों का मैं कायल हूं। उत्तराखंड सचमुच में स्वर्ग है। उत्तराखंड आने के बाद यहां मन प्रसन्न और शांति मिलती है। उत्तराखंड से वापस जाने का मन ही नहीं करता है। क्योंकि पहाड़ों की खूबसूरती अपनी ओर आकर्षित करती है। कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग करने के लिए पसंदीदा स्थान बन रहा है। उत्तराखंड में फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। आने वाले दिनों में उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग होगी। शूटिंग करने के लिए सेंदूल गांव में काफी अच्छे लोकेशन है। गांव के आसपास के बेहतरीन दृश्य मन मोहित कर देते हैं। इस दौरान सांसद रवि किशन ने लोगों सेंदूल गांव में आने को लेकर भी आमंत्रित किया।
ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हमारे गांव में continuity फिल्म की शूटिंग हुई। नौ दिनों तक चली फिल्म शूटिंग में फिल्म अभिनेता रवि किशन पहुंचे। कहा कि गांव की खूबसूरती को देख बॉलीवुड को अब हमारा गांव पसंद आ रहा है। गांव की खूबसूरती और पारंपरिक शैली से बने मकान से गांव की पहचान अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है। देश और विदेश के पर्यटक गांव में आ रहे हैं। पर्यटक प्रकृति के दीदार करने के साथ जौनपुर की संस्कृति को भी सीख रहे हैं। कहा कि पर्यटक जब भी हमारे गांव आते हैं तो उनका उत्तराखंड की संस्कृति के साथ पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाता है। गांव में पर्यटकों की आवाजाही से ग्रामीणों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो रहे हैं। इसके साथ प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सरकार यदि सेंदूल गांव को पर्यटन ग्राम घोषित करती है तो ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। लोगों की आजीविका बढ़ेगी और पलायन पर भी रोक लगेगी।