भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार
भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार
एंकर – भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून की भर्ती परीक्षा में नकल करने वाले गिरोह के फरार चल रहे सदस्य को एसटीएफ की टीम ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सोनू निवासी कैथल के रूप में हुई है। आरोपी को मिलाकर अब तक तीन सदस्य सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सितंबर 2023 में देहरादून के भारतीय वन्यजीव संस्थान की ओर से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के दौरान नवराज और प्रदीप निवासी जींद हरियाणा को चेकिंग के लिए उठाया गया तो उनके पास ईयर फोन कैमरा युक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और भेज के नीचे एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सिम लगी हुई बरामद हुई। जिनको मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया। मामले में बड़े गिरोह के संलिप्त होने की आशंका पर एसटीएफ को जांच के लिए कहा गया। जांच में पता चला कि जेल गया आरोपी प्रदीप मोहित मौर्य के नाम पर परीक्षा दे रहा था। जिनसे पूछताछ में सोनू और पवन नाम के युवकों की भी संलिप्तता सामने आई। इसी आधार पर आज सोनू को एसटीएफ की टीम ने हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पवन की तलाश अभी जारी है।