पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने होटल में मारा छापा, देह व्यापार में शामिल 19 लोग गिरफ्तार
पिरान कलियर (श्रवण गिरी)- एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन पर जिस्मफरोशी के खिलाफ कलियर पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग की संयुक्त टीम ने कलियर के एक बड़े होटल में छापा मारकर देह व्यापार कर रहे 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिक को मुक्त कराया। गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार में 08 महिलाओं समेत 11 पुरुषों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। मुल्जिमो के कब्जे से देह व्यापार के लिए लाई गई एक नाबालिक को भी छुड़ाया गया है।
*मुख्य अभियुक्त मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था जिसके विरुद्ध थाने में पूर्व में भी मुकदमा पंजीकृत है। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ( गेस्ट हाउस संचालक), आदिल पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल निवासी मैनेजर होटल रहमत साबरी पिरान कलियर, मोहम्मद दानिश अलीम पुत्र सरफराज निवासी बहेरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, शौकत पुत्र लतिम निवासी भीम सिंह वाली गली खलासी लाइन सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सलीम पुत्र मुजफ्फर निवासी जयंतीपुर मझोला मुरादाबाद, वसीम पुत्र मुंशी निवासी भुजा हेडी पुरकाजी मुजफ्फरनगर, सोनी पुत्र पृथ्वी निवासी भांडेरी कांठ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, असलम पुत्र नजीर निवासी बीबीपुर छज्जल मुरादाबाद, अलीजान पुत्र जाबिर निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा हरिद्वार, पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, अजय उर्फ काला पुत्र धर्मवीर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार बताया …. 07 महिला अभियुक्त अनैतिक देह व्यापार व 01 महिला अभियुक्त 144 बीएनएस ( व्यक्तियों का दुर्व्यापार) में गिरफ्तार की गई छापामार कार्यवाही के दौरान आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि पाई गई।