चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुलदीप कुमार वाल्मीकि के मेयर बनने पर की मिठाई वितरित
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुलदीप कुमार वाल्मीकि के मेयर बनने पर की मिठाई वितरित
मसूरी- चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा के द्वारा की गई धांधली के बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कुलदीप कुमार को मेयर के पद पर तैनात किया गया। जिससे वाल्मीकि समाज में खुशी की लहर है। मसूरी में वाल्मीकि समाज, शहर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोगों ने इस मौके पर मिष्ठान वितरित कर कुलदीप कुमार के समर्थन में नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रिंस ने शहीद भगत सिंह चौक पर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश आने के बाद खुशी व्यक्त की और मिष्ठान वितरित किये। इस मौके पर प्रिंस ने कहा कि एक माह पूर्व जिस प्रत्याशी को मेयर पद पर हारा हुआ घोषित कर दिया गया था, उस पर सर्वोच्च न्यायालय ने जो निर्णय दिया वह सराहनीय है। वहीं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़ में एक माह पूर्व मेयर चुनाव हुए थे जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर ने लोकतंत्र का मजाक बनाया और बैलेट पेपरों पर धांधली की। लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद सभी लोगों में खुशी की लहर है।