uttarakhand

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षा उत्तर पुस्तिका जांच प्रक्रिया एवं मूल्यांकन प्रणाली पर उठने लगे सवाल ?

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षा उत्तर पुस्तिका जांच प्रक्रिया एवं मूल्यांकन प्रणाली पर उठने लगे सवाल ?

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- रामचंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के 4th सेमेस्टर के इनकम टैक्स विषय में 77 छात्रों में से 73 छात्रों को उनके विषय में फेल कर दिया गया है, जबकि सिर्फ 4 छात्रों को उक्त विषय में पास किया गया है। छात्रों का मानना है उनके द्वारा प्रश्न पत्र को बेहतर हल किया गया है. सभी छात्र परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं दिख रहे है. विषय में फेल होने वाले छात्रों में कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी शामिल है. श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिका जांच प्रणाली पर छात्र प्रश्नचिन्ह लगा रहे है. पूर्व में भी इस प्रकार के परीक्षा परिणाम आ चुके है जिसमे कक्षा के 95 प्रतिशत से अधिक छात्रों को विषय में फेल किया गया है जिसका छात्रों ने पूर्व में भी विरोध किया है।

 

ओम छात्र संगठन द्वारा महाविद्यालय के बीकॉम ( वाणिज्य संकाय ) के 5th सेमेस्टर में अध्यनरत छात्रों की इस प्रमुख समस्या के निराकरण हेतु प्राचार्य महाविद्यालय के माध्यम से विश्वविद्यालय को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें उक्त विषय में पुनः उत्तर पुस्तिकाओं के जांच व मूल्यांकन की मांग की गई है।

विनय मोहन चौहान छात्र नेता ओम छात्र संगठन ने कहा जल्द समय रहते विश्वविद्यालय द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की प्रति के साथ न्यायालय की शरण लेने को विवश होंगे क्योंकि इस तरह का प्रकरण बीते कुछ वर्षों से लगातार विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *