बिग ब्रेकिंग- कार खाई में गिरी, तीन की मौत
बिग ब्रेकिंग- कार खाई में गिरी, तीन की मौत
त्यूणी- जनपद देहरादून के त्यूणी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। छूमरा से त्यूणी आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है। घटना में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना आज सुबह की है। जब स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी की छुमरा से त्यूणी आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कार के अंदर छह लोग सवार हैं। जो गंभीर रूप से घायल है। सभी को किसी तरह खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतकों की पहचान सारांश, अनीता और सूरत के रूप में हुई है, जबकि घायलों की पहचान इतिका मनीष और जयेंद्र के रूप में हुई है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
नाम पता मृतक:
01- सौरांश पुत्र उमेश निवासी ग्राम मेघाटू थाना त्यूणी उम्र – 03 वर्ष।
02- अनीता पत्नी उमेश निवासी ग्राम मेघाटू थाना त्यूणी उम्र – 30 वर्ष।
03- सूरत राम जोशी पुत्र टांगरू निवासी ग्राम मुंदोल थाना त्यूणी जनपद देहरादून उम्र – 78 वर्ष।नाम पता घायल-
01- इतिका पुत्री सहजराम निवासी ग्राम मुन्दोल थाना त्यूणी देहरादून, उम्र – 25 वर्ष।
02- मनीष नौटियाल पुत्र बारूदत्त ग्राम डगोली थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र – 25 वर्ष।
03- जयेन्द्र पुत्र पातीराम निवासी ग्राम चिल्हड़ तहसील त्यूणी देहरादून उम्र – 38 वर्ष।