विधायक सुरेश सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 62 लाभार्थियों को किये चेक वितरित
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान आज गाजणा क्षेत्र के धौंतरी वन विश्राम गृह में जनता मिलन कार्यक्रम प्रतिभाग किया। विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 62 लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चेक राशि का वितरण किया।
आवास योजना में 1,52515 रुपए की धनराशि आवास बनाने के लिए स्वीकृत हुए जिसमें लाभार्थी परिवार पूर्णा देवी ,कमला देवी ,पंचराम काजल देवी, संतोषी देवी, सोना देवी ,राजकुमारी ,मीना देवी सुमना देवी, नीलम देवी माखनलाल, सहित 62 लोगों को गृह प्रवेश हेतु 6000 रुपए की धनराशि के चेक वितरित किए।
विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान ने कहा कि आज गरीब कल्याण के लिए हमारी सरकार जहां घर विहीन परिवारों को घर की चाभी देती है वहीं मुफ्त राशन , 5 लाख तक मुफ्त इलाज जैसी मूलभूत समस्याओं से लोगों तक विश्वास जगाती हैं, इस दौरान विधायक ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाते हुए, जिला अस्पताल, सड़कें,बस अड्डा, हैलीपेड तथा महिला सम्मान निधि के साथ-साथ गांव गांव को अपनी विधायक निधि से हुए कार्य गिनाए, विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व जहां आज देश तेजी से विकास कर रहा वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कई जनहित फैसले व भव्य विकास योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस मौके पर गंगोत्री विधायक ने सभी लाभार्थियों को गृह प्रवेश की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी साथ ही विधायक ने हर संभव मदद का भरोसा दिया.
चैक वितरण कार्यक्रम के पश्चात् विधायक ने वहां मौजूद लोगों की बारी बारी से समस्या सुनी जिसमें दूरदराज से आये ग्रामीणों ने सीधे विधायक के सामने अपनी समस्याएं रखी जिस पर विधायक ने त्वरित गति से निस्तारण करते हुए सभी को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डुंडा, मंडल अध्यक्ष गाजणा विनोद पोखरियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सत्ये सिंह राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद विष्ट, सुकेश नौटियाल, सुरेश भंडारी,मेघ सिंह राणा, कन्हैया रमोला,शेर सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।