होटल की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
होटल की आड़ में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
देहरादून- होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। विभिन्न राज्यों की 4 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया है। आरोपियों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। जिसके बाद टीम ने दून यूनिवर्सिटी रोड पर स्थित होटल नेगी पैलेस पर आकस्मिक चेकिंग करते हुए देह व्यापार के कार्य में संलिप्त 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया। होटल से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा की 04 महिला पीड़िताओं का रेस्क्यू किया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी नौकरी और अच्छी तनख्वाह का लालच देकर होटल में देह व्यापार का कार्य होटल में कराया जाना था। आरोपी वेबसाइट बनाकर फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था। मुख्य आरोपी पहले भी देह व्यापार के अपराध में दो बार जेल गया है।