uttarakhand

उत्तरकाशी की घटना पर नैनबाग में निकाली आक्रोश रैली, फूंका सरकार और जिला प्रशासन का पुतला 

उत्तरकाशी की घटना पर नैनबाग में निकाली आक्रोश रैली, फूंका सरकार और जिला प्रशासन का पुतला 

नैनबाग (शिवांश कुंवर)- उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों ने नैनबाग में आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान नैनबाग व्यापार मंडल ने बाजार बंद रखकर आक्रोश रैली निकाल कर उत्तरकाशी जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोश रैली पर हुए लाठीचार्ज और पथराव की निंदा कर सरकार और जिला प्रशासन का पुतला फूंका। व्यापार मंडल ने मामले पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार नैनबाग को पत्र प्रेषित किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर ने कहा कि हिन्दू संगठन की रैली के दौरान लाठीचार्ज और पथराव किया गया, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। यमुना और गंगा घाटी जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की घोर निंदा करते है। उक्त प्रकरण पर अगर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापार मण्डल नैनबाग NH पर चक्का जाम करने पर बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर दीवान सिंह रावत, उपेंद्र नेगी, वीरेंद्र रमोला, मोहन लाल निराला, अर्जुन कुंवर, महावीर चौहान, रामप्रसाद थपलियाल, विनीत कैंतुरा, विपिन रमोला, नीरज चौहान, अमित पंवार, गुलशन कवि, दीपक चौहान, नागेंद्र चौहान, राहुल राणा सहित कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *