uttarakhand

36वां नैनबाग शरदोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक खजान दास ने किया शुभारम्भ 


36वां नैनबाग शरदोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक खजान दास ने किया शुभारम्भ 

नैनबाग (राजीव डोभाल/अमित नौटियाल)- 36वां नैनबाग शरदोत्सव एवं राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी, ओपन कबड्डी, वॉलीबॉल और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक राजपुर रोड खजान दास ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्या कविता रौछैला, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र पंवार सहित क्षेत्रीय प्रधानगण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल रहे।
इस दौरान नैनबाग के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट करते हुए शरदोत्सव के ध्वज व मुख्य अतिथियों को सलामी दी गई। साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर जिला प्रशासन टिहरी की ओर से विभिन्न स्टॉल लगाए गए जिसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग ,पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, पंचायती राज, बाल विकास, आदि द्वारा स्टार लगाए गए।राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में 10 जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया है।
मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल में कहा कि पहाड़ों में ऐसे छोटे-छोटे आयोजनों से क्षेत्र में उभरते खिलाड़ियों व कलाकारों को उचित प्लेटफॉर्म  मिलने के साथ-साथ आगे बढ़ने का मौका मिलता है। कहा कि जौनपुर क्षेत्र में हमेशा लोक संस्कृति व खानपान आपसी भाईचारे का संरक्षण किया है। जौनपुर की संस्कृति अलग पहचान रखती है। हमें अपनी संस्कृति को बचाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि में नैनबाग शरदोत्सव में कई वर्षों से आ रहा हूं। यहां अतिथि देवो भव की परंपरा देखने को मिलती है । ऐसे आयोजनों से एक दूसरे से मिलने और सुख-दुख जानने का अवसर मिलता है।
विधायक राजपुर रोड खजान दास ने कहा कि नैनबाग शरदोत्सव में सभी खेल प्रेमियों जनमानस का स्वागत करते हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। समिति के पूर्व दिवंगत लोगों को याद करते हुए कहा कि आज 36 वां नैनबाग शरदोत्सव उन्हीं के आशीर्वाद सहयोग से किया जा रहा है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी मनमोहन सिंह मल्ला ने नैनबाग शरदोत्सव समिति को 36वां शरदोत्सव की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे आयोजनों से खिलाड़ियों का कलाकारों को उभारने के साथ-साथ आपसी प्यार प्रेम और सौहार्द बना रहता है। क्षेत्र में विकास की गति को ऊर्जा मिलती है ।
नैनबाग शरदोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत सभी अतिथियों का सम्मान एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नैनबाग शरदोत्सव का सफल सुंदर भव्य आयोजन आप सभी के सहयोग आशीर्वाद से इस बार 36 वां नैनबाग शरदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  शरदोत्सव में विधायक गण सांसद मंत्री गणों के साथ-साथ इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा भी शरदोत्सव में शिरकत करेंगे।

इस मौके पर प्रधान नैनबाग दिनेश खन्ना, क्षेत्र पंचायत सदस्या अंजली कैंतुरा, प्रदीप कवि, विक्रम सिंह चौहान, मीरा सकलानी, राजेश सजवाण, शरण सिंह पवार, देशपाल सिंह पवार, अर्जुन सिंह रावत, गंभीर सिंह रावत, चमन वर्मा, जोत सिंह रावत, मनोज गौड़, दिनेश तोमर, रणवीर सिंह रावत, नरेंद्र तोमर राकेश जोनपुरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *