नैनबाग शरदोत्सव द्वितीय दिवस: राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी का विधायक प्रीतम सिंह और मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने किया शुभारंभ
नैनबाग शरदोत्सव द्वितीय दिवस: राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी का विधायक प्रीतम सिंह और मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने किया शुभारंभ
नैनबाग- नैनबाग शरदोत्सव के द्वितीय दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी का शुभारंभ धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य कविता रौंछेला, निवर्तमान अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक सुभाष रमोला ने किया। राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी का पहला मैच देहरादून बागेश्वर के बीच खेला गया जिसमें देहरादून विजय रही।
विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने नैनबाग शरदोत्सव समिति को बधाई देते कहा कि आज सभी लोगों को एक मंच के नीचे लाकर आपसी भाईचारे सौहार्द से नैनबाग शरदोत्सव को इस बार 36वां शरदोत्सव को मना रहे हैं। कहा कि क्षेत्र के विकास की गति को रफ्तार देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन होने चाहिए। सीएम धामी के प्रतिनिधि के रूप में जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने दो लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं शरदोत्सव मैं मुख्यमंत्री के ना आने से क्षेत्रीय जनता ने नाराजगी और रोष व्याप्त किया।
इस मौके पर प्रधान नैनबाग दिनेश खन्ना, क्षेत्र पंचायत सदस्या अंजलि कैंतुरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष करण कंडारी, प्रदीप कवि, विक्रम सिंह चौहान,मीरा सकलानी, बच्चन सिंह रावत, राजेश सजवाण, शरण सिंह पवार, देशपाल सिंह पवार , मोहनलाल निराला,अर्जुन सिंह रावत ,गंभीर सिंह रावत, अनिल बिजल्वाण , श्याम सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।