uttarakhand

राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में चलाया स्वच्छता अभियान 

राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में चलाया स्वच्छता अभियान 
कोटद्वार- राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में इतिहास विभाग के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया।  इतिहास विभाग के छात्रों और प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से कॉलेज परिसर के अनेक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया।
महाविद्यालय में प्रातः राष्ट्रगान के बाद उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो. डॉ.डी. एस. नेगी ने प्राध्यायकों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण में जिन्होंने अपनी आहुति दी है। आज उनको नमन करने का दिन है। उनके सपनों को साकार करने के दिन हैं। आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उसके लिए बड़ी-बड़ी लड़ाई लड़ी हैं। हमें प्रदेश को नशा मुक्त करने के साथ ही स्वच्छता पर भी ध्यान आकृष्ट करना होगा। तभी सही अर्थों में उत्तराखंड निवासी होने पर हम गौरवान्वित महसूस कर सकेंगे। देवभूमि की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए समय समय पर स्वच्छता आदि अभियानों का हिस्सा बनकर हम अपना कर्तव्य निर्वहन कर सकते हैं।
इसी क्रम में इतिहास विभाग प्रभारी डॉ प्रवीन जोशी के नेतृत्व में यह सफाई अभियान संचालित किया गया | डॉ जोशी ने बताया कि स्वच्छता अभियान कार्यक्रम को विभागीय कार्यक्रमों की श्रेणी में पूर्व से ही शामिल किया है। उत्तराखंड स्थापना दिवस पर साफ सफाई कार्यक्रम आयोजित करके एक सकारात्मक शक्ति का अनुभव करना अपने आप में एक कर्तव्य परायणता की कोशिश है। प्राध्यापकों में डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. कपिल थपलियाल, डॉ भागवत सिंह रावत आदि ने अपने अपने विचार रखे और स्वच्छता अभियान में महती भूमिका निभाई। छात्रों में अंशु सिंह, मोहित कुमार,विवेक, पीयूष, खुशी,आयुश्री तिवारी तथा अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस स्वच्छता अभियान का सफल संचालन इतिहास विभाग के डॉ जुनिश कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *