uttarakhand

पुलिस को झूठी सूचना देना युवक को पड़ा भारी, खाई पुलिस की लताड़, भरा जुर्माना 

पुलिस को झूठी सूचना देना युवक को पड़ा भारी, खाई पुलिस की लताड़, भरा जुर्माना 

धनौरी (श्रवण गिरी)-  अपने आपको पीड़ित बताकर पुलिस के पास  पहुंचे युवक को पुलिस ने उल्टा  किया  गिरफ्तार युवक ने खुद को धारदार हथियार से घायल कर अपने विपक्षियों पर झूठे आरोप लगाए । जब पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो मामले की जांच की और  हकीकत सामने आयी युवक के  खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट में पांच हजार रुपए का चालान काट दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी धनौरी को शादाब निवासी तेलीवाला थाना पिरान कलियर ने अवगत कराया कि उसके साथ पड़ोसियों ने झगड़ा किया, जिसमें उसके सिर और बाजू पर चोट आई है। युवक ने उपचार और अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस से अपना उपचार कराने के लिए मजरूबी चिट्ठी की मांग की।

 

दिखाई गई चोटें मेडीकल दृष्टि से अस्वाभाविक प्रतीत होने पर चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज ने युवक का सरकारी चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया, जिसके उपरांत मेडिकल रिपोर्ट व कथनों की भिन्नता के संबंध में सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि उसका अपने पड़ोसी जुल्फकार आदि से काम को लेकर विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए उसने स्वयं अपने शरीर पर चोटें बनाकर दूसरे पक्ष को फंसाने का प्रयास किया। शिकायतकर्ता द्वारा लगाये गए अनर्गल आरोपों से दूसरे पक्ष के मन में डर था कि कहीं पुलिस उन्हें जेल न भेज दे लेकिन पुलिस की निष्ठा वान और निष्पक्ष कार्यवाही से वास्तविक पीड़ित का न्याय के प्रति भरोसा बढा है, साथ ही उन्होंने धनौरी चौकी पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही की प्रशंसा की है। तहकीकात में सच सामने आने पर युवक का धारा 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 5000 का चालान किया व सख्त हिदायत दी गई की भविष्य में इसतरह के मनगढ़त साजिश का प्रयास नही करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *