कांग्रेस के टिहरी लोकसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
कांग्रेस के टिहरी लोकसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
मसूरी- कांग्रेस के टिहरी लोकसभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी के मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इसके बाद मंत्री प्रसाद नैथानी ने शहीद स्थल पर जाकर उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनाने और हर बूथ तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्याशी को जीतने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए टिहरी लोक सभा प्रभारी मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और बहुत जल्द प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। बेरोजगारी, मंहगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है इसका जवाब जनता उन्हें लोकसभा चुनाव में देगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र में बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं में जोश है और इसका असर आने वाले चुनाव में देखा जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि उनके द्वारा टिहरी लोकसभा सीट से दावेदारी पेश की गई है और यदि पार्टी ने उन्हें टिहरी की जनता का सेवा करने का अवसर दिया तो निश्चित तौर पर वे टिहरी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे।