uttarakhand

सीडीओ सुंदर लाल सेमवाल ने की शीतकालीन यात्रा को लेकर बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

सीडीओ सुंदर लाल सेमवाल ने की शीतकालीन यात्रा को लेकर बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी) – मुख्य विकास अधिकारी सुंदर लाल सेमवाल ने शीतकालीन यात्रा व्यवस्था से जुड़े विभागों को शीतकालीन यात्रा पर आने वाले यात्रियों, पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, एनएचआईडीसीएल तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा है। जिले के अंतर्गत हिमपात के दौरान बंद होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने और पाला प्रभावित क्षेत्र में सड़कों पर नमक व चूना डालकर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पाला ग्रसित क्षेत्र और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं और सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं और सेवाओं पर नजर रखने और हिमपात के दौरान बाधित होने वाली सड़कों को तत्काल सुचारू करना और इन स्थानों पर तैनात कर्मचारियों और तैनात मशीनरी की सूची तत्काल उपलब्ध कराए जाने को कहा है।
शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग, पेयजल आपूर्ति,संचार विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, सुलभ शौचालय,सहित संबंधित विभागों को निरंतर  सेवा सुचारू रखने के लिए निर्देशित किया है। यात्रा मार्गो पर शौचालय की व्यवस्था व निरंतर सफाई भी सुनिश्चित कराने को कहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि कि गंगा और यमुना जी के शीतकालीन प्रवास स्थलों के निकटवर्ती अस्पतालों में भी चिकित्सकों की निरंतर उपलब्धता तथा पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओ की मात्रा सुनिश्चित कर तैनाती कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को खरसाली जानकीचट्टी में एटीएम की स्थापना करने की करवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मां गंगा और यमुना के शीतकालीन प्रवास मुखवा और खरसाली की आरती का लाइव प्रसारण के संबंध में निर्देशित किया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पी. एल. शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एस.रावत., उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा, उपजिलाधिकारी बडकोट बृजेश कुमार तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भंडारी, वन क्षेत्राधिकारी मयंक गर्ग, अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश सैनी,अधिशासी अभियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *