Thursday, December 26, 2024
Latest:
uttarakhand

वार्षिकोत्सव में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विद्यालय पत्रिका ‘गाजणा’ का किया विमोचन

वार्षिकोत्सव में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विद्यालय पत्रिका ‘गाजणा’ का किया विमोचन
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- पीएम कमलाराम नौटियाल राजकीय आदर्श इंटर कालेज धौंतरी में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन व वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोह को दीप प्रज्ज्वलित कर किया व अपने संबोधन में उन्होंने कमलाराम नौटियाल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तरकाशी में जनचेतना को प्रस्फुटित करने वाले कमला राम नौटियाल जन संघर्षों के नायक थे। साथ ही उन्होंने पीएम विद्यालयों में नियोजित कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।
प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नौटियाल ने कहा कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव में जहां विद्यालय की उन्नति और प्रगति प्रस्तुत की गई वहीं प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए यह सुनहरा अवसर प्रदान कर पुरस्कृत व सम्मानित करने का प्रयास भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रथम दिवस पर पूर्व छात्र सम्मेलन के साथ दूसरे दिन विद्यालय पत्रिका ‘गाजणा’ का विमोचन भी किया गया। स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति हेतु नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि किस तरह नशे के सेवन से जीवन पर बुरा असर होता है।
 वहीं शिवस्तुति व जीतू बगड़वाल पर आधारित नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रथम दिवस में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने अपने स्मरणों,अनुभवों को साझा करने के साथ गीत व कविताएं प्रस्तुत की साथ ही इस विद्यालय के पूर्व छात्र व शिक्षाविद व सुभारती विश्वविद्यालय के उपनिदेशक प्रजापति नौटियाल ने पुरातन छात्रों को विद्यालय विकास में सहयोगी बनने के लिए प्रेरित किया। रामचन्द्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की जन्तु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मधु नौटियाल थपलियाल ने छात्रों को विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन देने के साथ अपने पिता स्वर्गीय कामरेड कमलाराम नौटियाल की स्मृति में 30 छात्रों को ब्लेजर कोट वितरित किए।
विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं सहित रोशन, अंकिता तथा ऋषभ को उत्कृष्ट छात्र सम्मान से नवाजा गया।
द्वि दिवसीय वार्षिकोत्सव में कैप्टन लाखीराम नौटियाल, किशोर भट्ट, डाक्टर चंडी प्रसाद भट्ट, डॉ. अंजु सेमवाल, आनंदी नौटियाल, सुकेश नौटियाल, चंदन सिंह राणा, आनंद स्वरूप दीपक, कुशाल मणि नौटियाल, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री बलवंत असवाल सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी, शिक्षक व अनेकों व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *