बिजनौर में NMOPS के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सूर्य सिंह पंवार का किया भव्य स्वागत, अटेवा एवं एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दृढ़ संकल्पित- सूर्य पंवार
बिजनौर में NMOPS के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सूर्य सिंह पंवार का किया भव्य स्वागत, अटेवा एवं एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दृढ़ संकल्पित- सूर्य पंवार
बिजनौर- अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर ने एनएमओपीएस के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड सूर्य सिंह पंवार का बिजनौर पहुंचने पर राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर एनएमओपीएस के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सूर्य सिंह पंवार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा एवं एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में दृढ़ संकल्पित है। अटेवा के संगठन की भांति पूरे देश शिक्षकों एवं कर्मचारियों को एक मंच पर लाने वाला होना चाहिए। संगठन अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसके लिए पुरानी पेंशन बहाली तक संगठित होकर संघर्ष जारी रहेगा। प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भविष्य की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा है। जिला विज्ञान समन्वयक सुधांशु वत्स ने अटेवा के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन एक दिन निश्चित बहाल होगी।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विनीत कुमार गहलोत ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र पाल सिंह विनोद कुमार यादव प्रदीप कुमार सिंह जितेंद्र कुमार रश्मि चौहान अमन यादव जयप्रकाश पटेल वाजिद हुसैन नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।