uttarakhand

कैबिनेट मंत्री बहुगुणा और चेयरमैन प्रत्याशी सुखदेव का किया स्वागत, इस्लामनगर के वार्ड 2 में नुक्कड़ सभा का आयोजन 

कैबिनेट मंत्री बहुगुणा और चेयरमैन प्रत्याशी सुखदेव का किया स्वागत, इस्लामनगर के वार्ड 2 में नुक्कड़ सभा का आयोजन 
 
 
 
सितारगंज (दीपक भारद्वाज)- नगर के वार्ड नंबर 2 में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भाजपा पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुखदेव सिंह और हज कमेटी अध्यक्ष का खतीब अहमद का नुक्कड़ सभा के दौरान आयोजक मंडल परवेज पटौदी, अबरार पटौदी, बाबू मियां, शानू अल्वी, चांद अल्वी, आमिर अल्वी, बाबू अल्वी, नाजिम अली, फारुख, अल्ताफ मियां आदि ने भव्य स्वागत किया गया।
शनिवार की शाम इस्लामनगर के वार्ड 2 भाजपा नेता परवेज पटौदी, पूर्व सभासद बाबू मियां, अबरार पटौदी, उमर मलिक, साबिर अल्वी, शानू अली, आमिर अल्वी, ईरशाद पटौदी, छोटा अल्वी, जमील अल्वी, आरिफ अल्वी, मोहमंद शाह, हसीन अल्वी, शकील अल्वी आदि ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। यहां भाजपा नेता परवेज पटौदी जीनु, पंकज रावत, अबरार  पटौदी, साबिर अल्वी, वसीम मियां ने अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वार्ड के विकास के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है। वार्ड की समस्त गलियों के अलावा नगरीय क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली, पोल राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का बिना भेदभाव के सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया है। राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने कहा कि भाजपा की विकास वाली नीतियों से प्रभावित होकर सभी वर्गों के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आम जन विकास के नाम पर वोटिंग का मन बनाया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वार्डवासियों से भाजपा प्रत्याशी सुखदेव सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना हुआ है। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक परवेज पटौदी, अबरार पटौदी, चांद अल्वी, शानू अल्वी, बाबू अल्वी, आरिफ अली, आमिर अल्वी, फारुख अल्वी के अलावा  सभासद प्रत्याशी दीक्षा शर्मा, राकेश त्यागी, आदेश ठाकुर, तीरथ शर्मा, अल्ताफ मियां, मोबीन अली, आरिफ अल्वी, वाजिद अल्वी, नवाब अली, राजिद अली, ताबीर मलिक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *