शीतकालीन अवकाशों में लगाए गए शिविरों का बाल मेलों के साथ समापन
शीतकालीन अवकाशों में लगाए गए शिविरों का बाल मेलों के साथ समापन
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- शीतकालीन अवकाशों में जौनपुर में हिमोत्थान सोसाइटी द्वारा लगाए गए शिविरों का आज बाल मेलों के साथ समापन हो गए है।
इस दौरान जौनपुर के विभिन्न ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया गया था, जिसमें जनप्रतिनिधिगणों और ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न कंपोनेंटो, लाईब्रेरी, फिजिकल लिटरेसी, खुला पुस्तकालय जिसमें रोचक एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें, चित्रकला प्रतियोगिता, रीड अलाउड, बुक टॉक जैसे पुस्तकालय सेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट, विभिन्न खेल गतिविधियां, नाट्य रूपांतरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज कंपीटिशन हस्त कौशल आदि, ग्रामीण रीति रिवाज लोक संस्कृति आधारित तमाम रोचक गतिविधियां कराई गईं। साथ ही गांव की सफाई स्वच्छता को लेकर साफ सफाई कर ग्रामीणों को भी जागरूक किया।
समापन अवसर पर प्रतिभागी बच्चों को रिफ्रेशमेंट और पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। ग्रामीणों ने छुट्टियों में इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम की सराहना की गई। इस अवसर पर हिमोत्थान सोसाइटी के शैक्षिक प्रोजेक्ट एसोसिएट संदीप बिजल्वाण, ब्लॉक कॉर्डिनेटर भवान जौनपुर दिनेश रमोला, स्कूल फैसिलिटेटर राजेश अग्रवाल, वीरेंद्र नौटियाल, मुकेश नौटियाल शीला चौहान, संगीता रमोला, शिक्षा प्रेरक नीतू, स्वाति, अंजली, अंकिता, सुचिता, कोमल, शिवानी, सिमरन, प्राची, सीता, खुशबू, मीरा, बबीता आदि मौजूद रहे।