मसूरी में धूमधाम से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि पर्व
मसूरी में धूमधाम से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि पर्व
मसूरी- भगवान भोले शंकर के विवाह पर्व के अवसर पर आयोजित महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी शिवालयों को सजाया गया और सुबह से ही महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मसूरी देहरादून मार्ग पर स्थित श्री प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दुग्ध और जलाभिषेक कर भोले शंकर से मनोकामनाएं मांगी। इस दौरान महिला पुरुष और छोटे बच्चे भी भोले शंकर का आशीर्वाद लेते नजर वही मंदिर समिति की ओर से विशेष प्रसाद वितरित किया गया।
मसूरी में श्री राधा कृष्ण मंदिर श्री सनातन धर्म मंदिर श्री नाग देवता मंदिर के साथ ही शहर के सभी शिवालयों में प्रसाद वितरण किया गया और पूजा अर्चना की गई। बम बम भोले के जयकारों से शिवालय गुंजायमान रहे। रुद्रप्रयाग से आए यशवंत सिंह बिष्ट ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व सनातनियों के लिए विशेष महत्व रखता है और आज के दिन भोले शंकर का विवाह हुआ था जिसे धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालु आरती ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व का अपना विशेष महत्व है और देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी महाकाल के भक्त हैं जो आज के दिन को धूमधाम के साथ मनाते हैं।