उत्तरकाशी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रही शंकर महाराज की जयकारों की गूंज
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- उत्तरकाशी जिले का काशी जिसे उत्तर का काशी माना जाता है। महाशिवरात्रि के मौके पर पूरा देश आज भगवान भोले की भक्ति के रंग में रंगा हुआ है. शिवालयों में सुबह से ही हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही थी।
देवभूमि उत्तरकाशी में भी भक्त बाबा की भक्ति में डूबे हुए हैं। शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। बाबा विश्वनाथ में सुबह ही भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे महाशिवरात्रि पर्व पर भक्त ब्रह्म मुहूर्त में ही काशी विश्वनाथ पहुंचने लगे थे। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले गंगा नदी में स्नान किया और फिर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर भगवान शंकर को बेलपत्र अर्पित किए। बाबा विश्वनाथ के आलावा समेत जिले के सभी शिव धामों में लोगों ने पूजा-अर्चना की। उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर से भगवान शिव और मां पार्वती की झांकी पूरे उत्तरकाशी में निकाली गई। साथ ही भगवान शिव नंदी के ऊपर सवार मां गोरा को डोली में बिठाकर पूरे उत्तरकाशी का भ्रमण करवाया गया।