uttarakhand

बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का है इंतजार

बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का है इंतजार

मसूरी- लंबे समय बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है और आसमान में बादल छा गए हैं वहीं कड़ाके की ठंड होने लगी है और चौक चौराहों पर अलाव का सहारा लेकर बर्फबारी की आस लगाए बैठे हैं लंबे समय से सुखे के बाद लोगों में फिर बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जग गई है हालांकि सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई है और लोग अब बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं लगभग 3 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है जिस कारण लोगों को कई प्रकार की बीमारियां भी हो रही है अमूमन दिसंबर जनवरी के माह में बर्फबारी हो जाती थी लेकिन इस बार जनवरी समाप्त हो चुकी है लेकिन अब तक बारिश भी नहीं हुई है जिससे काश्तकारों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनकी फसलें खराब होने के कगार पर हैं ऐसे में सभी लोग बारिश और बर्फबारी की दुआ कर रहे हैं मौसम विभाग के अनुसार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई हैं। स्थानीय निवासी अनिल गोदियाल ने कहा कि पिछले 4 महीने से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है जिससे पर्यटन पर भी असर पड़ा है साथ ही आने वाले समय में पानी की भी किल्लत हो जाएगी उन्होंने कहा कि मौसम ने करवट ली है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में बारिश और बर्फबारी होगी। स्थानीय व्यापारी श्रीपत कंडारी ने कहा कि पिछले 4 महीना से बारिश नहीं हुई है और अब उम्मीद जताई जा रही है की बारिश और बर्फबारी होगी उससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और मौसम भी अनुकूल होगा उन्होंने कहा कि दो-तीन दिनों में बारिश और बर्फबारी होती है तो काश्तकारों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *